Pallavi Patel News: अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता और समाजवादी पार्टी से सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने जातिगत जनगणना को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि ‘सदन में अगर जातिगत जनगणना के मुद्दे उठाने नहीं दिए जाएंगे और उस पर चर्चा नहीं होगी तो हमलोग आखिर सदन में हैं ही क्यों?’ पल्लवी पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगणना पर चर्चा के लिए उन्होंने अपना निजी विधेयक पेश किया था. ऐसे में वह चाहती हैं कि जातिगत जनगणना पर चर्चा सुनिश्चित की जाए क्योंकि जब भी इसपर प्रश्न उठाया जाता है तो सरकार का जवाब नहीं आता है.
ADVERTISEMENT
पल्लवी पटेल ने कहा, “जब भी हम जनगणना के मुद्दे को उठाने का प्रयास करते हैं तो सरकार वाले बोलते हैं इसे कार्यवाही में नही लिखा जाएगा और ऐसे में अगर दलितों-पिछड़ों के मुद्दों को कार्यवाही में नहीं लिखा जाएगा तो हमलोग सदन में किस लिए हैं?” पल्लवी आगे कहती हैं कि ‘अगर भाजपा यह विश्वास रखती है और यह मानती है कि दलित पिछड़ों का शोषण जाति के आधार पर नहीं हुआ है तो भाजपा इस बात को कहे और फिर हम अपनी मांग को वापस ले लेंगे. मगर भाजपा ऐसा नहीं कहेगी क्योंकि उसको पिछड़ों के वोटो की राजनीती करनी है.’
पल्लवी पटेल ने ये भी कहा कि ‘दलित-पिछड़ों का जाति के आधार पर शोषण हो रहा है. उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. ऐसे में सबका साथ सबका विकास और विश्वास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछड़ों के हक के लिए जातिवाद जनगणना से पीछे क्यों हट रही है?’
कमेरावादी नेता पल्लवी ने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी के मुखिया के प्राथमिकता में जातिगत जनगणना है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी जातिवाद जनगणना की बात कर रही है. इस नाते सभी विपक्षी पार्टियों को सदन में एकजुट होकर जातीय जनगणना की मांग करनी चाहिए.’
ADVERTISEMENT