UP Political News: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम ने बीजेपी नेताओं को नसीहत दी और कहा- ‘मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करें.’ पीएम ने ये भी कहा कि ‘भाजपा अब केवल एक राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन भी है, जो सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को बदलने के लिए काम कर रहा है.’ वहीं, अब पीएम मोदी के इन्हीं बयानों को लेकर मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT
जब एसटी हसन से पूछा गया कि पीएम मोदी ने कहा है कि ‘बिना किसी चुनावी विचार के बोहरा, पसमांदा और सिख जैसे अल्पसंख्यकों समाज के हर तबके तक पहुंचें’ पर सपा सांसद ने कहा कि ‘यह अच्छी बात है, हम वैसे भी सब लोगों से मिलते रहते हैं. यह तो हमारे समाज का ताना-बाना है. हिंदू बच्चे मुसलमानों के घर जाते हैं और मुसलमान हिंदू लोगों के घर जाते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है, यह नई बात है कि इलेक्शन करीब आ रहा है.’
‘पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से कहा है कि ‘मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करें’ इसपर सपा सांसद ने कहा, “देर आए दुरुस्त आए, अब मुसलमानों को ख्याल आया है, लेकिन वह प्रधानमंत्री हैं उनके इस बयान का स्वागत है. क्योंकि वह सब के प्रधानमंत्री हैं, मुसलमानों के प्रधानमंत्री हैं, तो वह हिंदुओं के भी प्रधानमंत्री हैं.”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को इस चीज को भी देखना चाहिए कि पिछले कुछ दिनों में जो मुसलमानों की दिला अजारी हुई है. पार्लियामेंट से कई बिल भी पास हुए हैं. चाहे तीन तलाक का हो या सीएए आया हो, या धारा 370 हटाने का मामला हो. इसके साथ थी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बजट को कम कर दिया गया है. जामिया मिलिया इस्लामिया के बजट को कम कर दिया गया है. कुछ यूनिवर्सिटी के बजट को बढ़ाया गया है, इसके साथ ही मौलाना आजाद स्कॉलरशिप को भी खत्म कर दिया गया.”
ADVERTISEMENT