मिशन 2024 के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी एनडीए सांसदों की बैठक ले रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी (PM Modi News) ने काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्रों के एनडीए सांसदों की बैठक ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कई बड़ी बाते बोली. पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से साफ कहा कि हमें राम मंदिर और धारा-370 के मुद्दे पर वोट नहीं मिलेगा. बल्कि हमें गरीबों के लिए काम करने पर वोट मिलेगा.
ADVERTISEMENT
‘गरीबी सबसे बड़ी जाति है’
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों से कहा कि गरीब सबसे बड़ी जाति है. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी सांसदों को सलाह दी कि वह सभी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में जाकर कॉल सेंटर की स्थापना करें और अपने कार्यों का जनता के बीच प्रचार करें.
‘विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करना है’
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने बैठक में एनडीए सांसदों से कहा कि सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करना है. इसके लिए पीएम ने सभी सांसदों को सोशल मीडिया टीम रखने की भी सलाह दी है, जिससे जनता के बीच सरकार का ज्यादा से ज्यादा काम पहुंचे और विपक्षी दलों का भ्रम तोड़ा जाए.
‘अपनी विचारधारा के मुद्दे पर राम मंदिर बनाया है’
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में एनडीए सांसदों के सामने राम मंदिर और कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का भी जिक्र किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि राम मंदिर हमने अपनी विचारधारा के मुद्दे पर बनाया है और अनुच्छेद- 370 को भी हटाया है. मगर इन मुद्दों पर वोट नहीं मिलेगा. वोट हमें गरीबों के लिए काम करने से ही मिलेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा गरीबों के लिए काम करना चाहिए.
‘मुफ्त यानी रेवड़ी कल्चर देश का बड़ा नुकसान’
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पीएम मोदी ने ‘मुफ्त की राजनीति यानी रेवड़ी कल्चर को देश का बड़ा नुकसान बताया है. उन्होंने कहा कि Freebies से देश को बड़ा नुकसान होगा. विपक्षी दलों के Freebies यानी मुफ्त की रेवड़ी कल्चर का हमें ज्यादा से ज्यादा काउंटर करना चाहिए.
I.N.D.I.A. तो बन गया मगर इसका फुलफॉर्म तक नहीं पता
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी राजनीतिक दलों ने गठबंधन तो कर लिया हैं, लेकिन एक भी विपक्षी दल के सांसद से पूछ लीजिए उनके गठबंधन I.N.I.D.A. की फ़ुलफॉर्म क्या हैं? कोई भी नहीं बता पाएगा.
ADVERTISEMENT