Uttar Pradesh News: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख और हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तो बन रहा है, लेकिन देश में कहीं भी रामराज्य नहीं दिख रहा है. अमेठी में संवाददाताओं से बातचीत में तोगड़िया ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तो समझो हो ही गया है, लेकिन अब देश में रामराज्य भी आ जाना चाहिए, मगर रामराज्य तो कहीं नहीं दिख रहा है.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि अब वह चाहते हैं कि देश के करोड़ों हिंदुओं को मकान मिले, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, युवाओं को रोजगार मिले और किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत मिले.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं ने एकजुट होकर सबको जगाने का काम किया, अभियान चलाया और अयोध्या में राम मंदिर बन गया. उन्होंने कहा कि हिंदू एक बार फिर जाग गया है। वह एक बार फिर एकजुट होकर हिंदुओं को मकान, शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाए. इससे पहले, तोगड़िया 27 जनवरी की देर शाम शुक्ल बाजार के पूरे रामदीन गांव पहुंचे और अपने संगठन के कार्यकर्ता अवधेश मिश्रा के घर में लोगों से मुलाकात की. उन्होंने मुसाफिरखाना में हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा कि अब मेरा अभियान इसके लिए है कि देश में हिंदू समृद्ध और सुरक्षित रहें. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अपने देश को समृद्ध बनाने के लिए सभी हिंदुओं को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं को खोई हुई समृद्धि वापस प्राप्त करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए. बता दें कि फायरब्रांड हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार अमेठी जिले में थे.
भाषा इनपुट के साथ
राजभर का मौर्य पर हमला, बोले- ‘यह सत्ता के लोलुप लोग, चर्चा में रहने के लिए चिल्ला रहे’
ADVERTISEMENT