ये किस किले में पहुंचे गए राजा भैया! बाहुबली नेता ने अभिभूत होकर खुद बताई ये बात

यूपी तक

24 Aug 2024 (अपडेटेड: 24 Aug 2024, 02:53 PM)

UP News: राजा भैया एक किले में पहुंचे हैं और वहां उन्होंने शिवाजी महाराज का जिक्र करते हुए पोस्ट किया है. इसी के साथ राजा भैया ने अपने 2 फोटो भी सोशल मीडिया X पर शेयर किए हैं.

Raja Bhaiya

Raja Bhaiya

follow google news

Raja Bhaiya:  प्रतापगढ़ की भदरी रियासत  के राजा बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का सिक्का पूरे उत्तर प्रदेश में बोला जाता है. राजा भैया जहां अपने बाहुबल के लिए जाने जाते हैं, तो वहीं राजा भैया अपनी सियासत के लिए भी पहचाने जाते हैं. राजा भैया सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भी करीबी रहें तो वह अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी करीबी बताए जाते हैं. उनकी अपनी पार्टी हैं और अपनी पार्टी के विधायक भी हैं. सिर्फ यहीं नहीं माना जाता है कि अब राजा भैया अखिलेश यादव के भी करीबी हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें...

इसी बीच राजा भैया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर कुछ जानकारी साझा की है. दरअसल राजा भैया इस समय महाराष्ट्र भ्रमण पर निकले हैं.  इस दौरान वह महाराष्ट्र के मंदिरों, किलों में जा रहे हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति और विरासत को देख रहे हैं. इसी बीच राजा भैया पनहालगढ़ दुर्ग में गए और वहां की सुंदरता और भव्यता के बारे में खुद ही जानकारी दी.

राजा भैया ने ये कहा

अपने सोशल मीडिया X पर राजा भैया ने अपने 2 फोटो पोस्ट किए. इन फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘देवदर्शन, दुर्गदर्शन, महाराष्ट्र दर्शन. ज्योतिबा शिव जी का अलौकिक मन्दिर, छत्रपति शिवाजी महाराज के अतिविश्वस्त नरनाहर बाजी प्रभु देशपांडे जी की भव्य प्रतिमा पनहालगढ़ दुर्ग. वर्षा ऋतु में महाराष्ट्र के नैसर्गिक सौंदर्य का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता, एक बार तो सबको आना ही चाहिये.

बता दें कि राजा भैया का ये ट्वीट वायरल हो गया है और लोग इस दुर्ग की भव्यता की तारीफ भी कर रहे हैं. कमेंट में लोग राजा भैया से कह रहे हैं कि वह भी यहां जाएगे. इसी के साथ लोग जय भवानी लिखकर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 
 

    follow whatsapp