प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह से तलाक मामले में नया अपडेट सामने आया है. दिल्ली के साकेत कोर्ट में भानवी कुमारी सिंह ने अपना जवाब दाखिल किया है. साकेत कोर्ट में अब इस मामले में 17 अक्टूबर को सुनवाई होगी. भानवी कुमारी सिंह ने अर्जी दाखिल कर तलाक के मामले को मध्यस्थता के लिए भेजने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि जनसत्ता दल के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मानसिक उत्पीड़न और पारिवारिक माहौल और छवि खराब करने व उत्पीड़न के आरोप में पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई थी. राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से साल 2022 में तलाक मांगा था.
गौरतलब है कि भानवी सिंह बस्ती राजघराने से संबंध रखती हैं. राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 28 साल पहले हुई थी. दोनों के 4 बच्चे हैं.
राजा भैया ने लगाया था ये आरोप
राजा भैया ने आरोप लगाया था कि भानवी सिंह ने ससुराल छोड़ दिया है और वह वापस आने के लिए मना कर रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि भानवी सिंह उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप लगा रही हैं.
राजा भैया की भानवी सिंह के साथ शादी वर्ष 1995 में हुई थी. शादी के समय राजा भैया करीब 25 वर्ष के थे. कुछ वर्षों से दोनों का रिश्ता बिगड़ना शुरू हो गया था. इस बीच, भानवी सिंह राजा भैया से अलग होकर अपने दिल्ली स्थित आवास पर रहने लगी थीं.
रिश्तों में ऐसे आई कड़वाहट
इसी साल फरवरी महीने में ही भानवी कुमारी सिंह ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में राजा भैया के मुंह बोले भाई गोपाल जी पर धोखाधड़ी की एक एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर के बाद पति पत्नी के बीच रिश्तो में दूरी सामने आ गई थी. जिस पर राजा भैया ने यूपीतक से बातचीत में कहा था कि, ‘मैं अपने भाई का साथ दूंगा, यह घर घर की कहानी है.’ पिछले साल नवंबर महीने में रघुराज प्रताप सिंह की तरफ से दिल्ली की पारिवारिक न्यायालय में यह मुकदमा दर्ज कराया गया था.
ADVERTISEMENT