Uttar Pradesh News : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सत्ता के शिखर पर पहुंचते दिख रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद देश और दुनियाभर में चर्चा का माहौल है. रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति पद की रेस में बाज़ी मारी. वहीं ट्रंप को इस जीत पर प्रतापगढ़ से बाहुबली विधायक राजा भैया ने देसी अवधी अंदाज में बधाई देते हुए दि्खाई दिए.
ADVERTISEMENT
ट्रंप की जीत पर राजा भैया का देसी अंदाज
प्रतापगढ़ से बाहुबली विधायक राजा भैया ने देसी अंदाज में डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, "कमला हारिस, ट्रम्प जीतेस." राजा भैया ने ट्रंप की जीत को विश्वशांति के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और इसे भारत और भारतीयों के लिए शुभ संकेत माना. उन्होंने ट्रंप को भारत की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
पीएम ने भी दी बधाई
बता दें कि ट्रंप के जीत पर उत्तर प्रदेश में भी लोगों को खुशियां मनाते देखा गया. वाराणसी में ट्रंप की जीत पर स्थानीय लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। महिलाएं ट्रंप की तस्वीर हाथ में लेकर संगीत वादन करती दिखीं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर अपना संदेश जारी कर कहा कि वह भारत-अमेरिका के बीच वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती चल रही है. कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है. अब तक 491 इलेक्टोरल वोटों के नतीजे आ गए हैं. ट्रंप अब मैजिक नंबर के करीब पहुंच गए हैं और उन्होंने अब तक 267 वोट हासिल कर लिए हैं, जबकि कमला हैरिस को 214 वोट हासिल हुए हैं.
ADVERTISEMENT