‘2024 में राहुल, 2027 में राय’, ये पोस्टर बढ़ा न दे यूपी में अखिलेश यादव की टेंशन

आशीष श्रीवास्तव

26 Oct 2023 (अपडेटेड: 26 Oct 2023, 08:15 AM)

लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टरों ने एक बार फिर अखिलेश यादव और INDIA गठबंधन की एकता को लेकर बड़े सवाल पैदा कर दिए हैं.

'2024 में राहुल, 2027 में राय', ये पोस्टर बढ़ा न दे यूपी में अखिलेश यादव की टेंशन

'2024 में राहुल, 2027 में राय', ये पोस्टर बढ़ा न दे यूपी में अखिलेश यादव की टेंशन

follow google news

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों से विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) को लेकर अखिलेश यादव की नाराजगी देखने को मिली. अब लगता है कि यह नाराजगी और बढ़ने वाली है. इसकी वजह बन सकता है एक नया पोस्टर, जो फिलहाल लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगकर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा रहा है. इस पोस्टर पर साफ-साफ लिखा है कि ‘2024 में राहुल, 2027 में राय, देश-प्रदेश बोल रहा है, हाथ के साथ आएं’. इस पोस्ट को किसी ठा. नितांत सिंह नितिन के हवाले से लगाया गया है. इसमें राहुल गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं की भी तस्वीरें हैं.

यह भी पढ़ें...

पोस्टर का मायने साफ है. इसमें 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और 2027 के चुनावों के बाद अजय राय को मुख्यमंत्री बनने की बात कही जा रही है. इस पोस्टर से एक बार फिर यूपी में अखिलेश और INDIA अलायंस के बीच टेंशन बढ़ने के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वैसे भी अखिलेश यादव के निशाने पर हैं. दोनों नेताओं के बीच पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब अजय राय ने उत्तराखंड के एक उपचुनाव में हार के बाद इसका ठीकरा सपा कैंडिडेट पर फोड़ दिया.

दोनों नेताओं के बीच तल्खी और बढ़ी जब अखिलेश यादव ने एमपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करने पर कांग्रेस और INDIA अलायंस को कोसा. अजय राय ने तब अखिलेश यादव पर तंज कसे, तो रिएक्शन में उन्हें समाजवादी पार्टी चीफ की ओर से चिरकुट नेता वाली बात भी सुनने को मिल गई. बाद में कांग्रेस टॉप लीडरशिप के हस्तक्षेप के बाद दोनों दलों के नेताओं ने अपने जुबानी हमलों के तीखेपन को थोड़ा कम किया.

आजम खान को लेकर गरमा रहा था मुद्दा की पोस्टर ने तड़का लगा दिया!

वैसे भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लेकर गुरुवार को सपा नेता हमलावर हैं. अजय राय जेल में बंद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान से मिलने जा रहे हैं. वह अलग बात है कि अभी इस पर संशय है कि उनकी आजम खान से मुलाकात हो भी पाएगी या नहीं. लेकिन अखिलेश यादव ने इस पर रिएक्शन देते हुए यहां तक कह दिया कि आजम खान को फंसाने में कांग्रेस नेताओं का भी हाथ है.

इस बीच जब यह पोस्टर सामने आया है, तो निश्चित तौर पर अजय राय एक बार फिर सपा नेताओं के निशाने पर आ सकते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस और सपा की टॉप लीडरशिप की ओर से इस पोस्टर को लेकर कैसी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

    follow whatsapp