Rahul Gandhi on Dalits: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों की यात्रा के लिए मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे. इस बीच राहुल गांधी ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की. अपनी इस बातचीत में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश को लेकर एक बड़ा बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा कि आज के दौर में भारत में मुसलमानों के साथ जो हो रहा है, वही यूपी में दलितों के साथ हो रहा है. राहुल के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि उन्होंने ऐसा दर्शना चाहा है कि यूपी में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है.”
ADVERTISEMENT
राहुल ने कहा, “आज भारत में मुसलमानों के साथ जो हो रहा है, वही भारत में और खासकर उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ हो रहा है, लेकिन हम इसे चुनौती देंगे, इससे लड़ेंगे.”
‘नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोलेंगे’
उन्होंने कहा, “नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. मुस्लिम समुदाय इसे महसूस करता है. यह सभी अल्पसंख्यकों के साथ किया जा रहा है लेकिन मुसलमानों को लग रहा है कि उन पर ज्यादा हमले हो रहे हैं. सिख, दलित, आदिवासी सभी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं. हर कोई पूछ रहा है कि क्या चल रहा है? मुसलमान इसे अधिक महसूस करते हैं क्योंकि यह उनकी ओर अधिक निर्देशित किया जा रहा है.”
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “हम नफरत को नफरत से नहीं काट सकते. प्यार से हम नफरत को दूर करेंगे. भारत नफरत में विश्वास नहीं करता. यह मीडिया, एजेंसियों और प्रशासन पर नियंत्रण रखने वाले लोगों का एक छोटा समूह है जो नफरत में विश्वास करता है.”
गौरतलब है कि राहुल गांधी को यात्रा के लिए रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट जारी किया गया था. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद सदस्य के रूप में उन्हें जारी राजनयिक पासपोर्ट को जमा करने के बाद सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा पासपोर्ट लौटा दिए थे.
ADVERTISEMENT