कैसरगंज से बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की राज ठाकरे के अयोध्या दौरे की विरोध की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा अस्थाई तौर पर स्थगित करती है. राज ठाकरे ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
शुक्रवार को किए गए ट्वीट में राज ठाकरे ने बताया है कि उनका अयोध्या दौरान अस्थाई तौर पर स्थगित किया गया है. साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में महाराष्ट्र के अपने कार्यकर्ताओं (महाराष्ट्र सैनिकों) से पुणे में 22 मई को होने वाली रैली में आने की अपील भी की है.
आपको बता दें कि राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या दौरे की तैयारी की थी. राज ठाकरे अयोध्या में राम लला के दर्शन को आने वाले थे, लेकिन इसी बीच कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनके विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर दी.
रविवार को सुल्तानपुर में एक जनसभा में बीजेपी सांसद ने कहा था कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते, तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा. भाजपा सांसद बृजभूषण ने मंच से कहा था- ‘खड़े होकर मैं आप लोगों से कहता था, जो मेरे साथ रहते थे सबसे कहता था कि आज कोई ऐसा संजोग बनता है कि राज ठाकरे मुझे कहीं मिल जाता चाहे एयरपोर्ट पे मिल जाता, चाहे दिल्ली में मिल जाता और चाहे महाराष्ट्र में मिल जाता, अगर मिल जाता तो मैं दो-दो हाथ जरूर करता. ये मेरा आज का गुस्सा नहीं है. भाइयों मैं किसी राज परिवार में पैदा नही हुआ हूं, लेकिन बचपन से अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करते हुए यहां तक पहुचा हूं.’
बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे पर महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों से बदसलूकी का आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद ने कहा था कि जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक तौर पर उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते, उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT