विधानसभा में राजा भैया ने योगी सरकार को दिखाया आइना, गिनाईं ये सब समस्या

यूपी तक

• 10:50 AM • 10 Aug 2023

Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया…

UPTAK
follow google news

Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में गुरुवार को अपनी बात रखी. इस दौरान राजा भैया ने प्रदेश की कई समस्या दिखाते हुए सरकार का ध्यान उस ओर खींचने की कोशिश की. राजा भैया ने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में नहरों की टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. साथ ही बिजली बिल के नाम पर किसानों से काफी भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. वही रकम कम करने के लिए दफ्तर के बाहर दलाल बैठे हैं. इससे सरकार के पक्ष में संदेश नहीं जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

राजा भैया ने कहा, “कृषि मंत्री अगर यहां उपस्थित होते तो और अच्छा होता. यूपी की 65 फीसदी आबादी खेती पर निर्भर है. सरकार की ओर से कहा गया कि नहरों में टेल तक पानी जा रहा है, जोकि सत्यता से परे है…इसमें बहुत सुधार की जरूरत है. मेरे यहां भी नहीं जा रहा है. पूरे प्रयास के बाद हमको यह कहने में झिझक नहीं है कि हम लोग भी अपने यहां टेल तक पानी नहीं पहुंचा पाए.”

‘लगातार ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं’

प्रदेश की बिजली समस्या पर बोलते हुए राजा भैया ने कहा, “हम इसमें नहीं जाना चाहते कि बिजली 16 घंटे है, 18 घंटे है…लेकिन यह बात सही है लगातार ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं. उनको जल्द बदलने की जरूरत है, मुख्यमंत्री इसका संज्ञान लें. जो छापेमारी हो रही है…सही बात है लोग कटिया लगाते हैं, काफी समय से लगा रहे हैं…उनके खिलाफ कार्रवाई हो. लेकिन जिस तरह की कार्रवाई हो रही है उससे सरकार के पक्ष में संदेश नहीं जा रहा है.”

‘किसानों से काफी भारी जुर्माना वसूला जा रहा’

उन्होंने आगे कहा, “किसानों से काफी भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. वही रकम कम करने के लिए दफ्तर के बाहर दलाल बैठे हैं. जो पैसा लेकर के उस रकम को कम करते हैं. मैं अकेले अपनी विधानसभा की बात नहीं कर रहा हूं, यह सभी जगह की समस्या है.

‘सड़क के किनारे आज छायादार वृक्ष की जरूरत है’

पर्यावरण की जहां तक बात की जाए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है. कई बार कहा जाता है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ वृक्षारोपण हुआ है. लेकिन वो रोपित वृष कितना चल पाते हैं यह भी देखना होगा. उसी जगह पर दोबारा वृक्षारोपण हो रहा है, ऐसी भी खबर सामने आई है. सड़क के किनारे आज छायादार वृक्ष की जरूरत है.

राजा भैया ने कहा, “प्रकर्ति का सम्मान करते हुए वॉटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि बाढ़ आ जाए या सूखा आ जाए तभी इसके नियंतरण पर हम काम करें.”

राजा भैया बीते दिनों इसलिए चर्चा में थे

दरअसल, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने तलाक के मामले में साकेत कोर्ट में शोनाली गुप्ता की अदालत में हलफनामा दाखिल किया है. बता दें कि राजा भैया ने लंबी हिंसक और घरेलू लड़ाई-झगड़े के बाद पिछले साल भानवी से अपने वैवाहिक रिश्ता तोड़ने का मुकदमा दायर किया था. राजा भैया की तलाक की अर्जी पर कोर्ट ने नोटिस भेजकर भानवी से जवाब मांगा. राजा भैया के विधान पार्षद भाई अक्षय प्रताप भी भानवी के निशाने पर हैं. अपने जवाबी हलफनामे में भानवी सिंह ने कई सनसनीखेज खुलासे भी किए. राजा भैया की पत्नी ने क्या-क्या आरोप लगाए इसे जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    follow whatsapp