Raja Bhaiya's statement on situation of Hindus in Bangladesh: प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक और बाहुबली नेता राजा भैया ने बांग्लादेश में चल रही घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राजा भैया ने आरोप लगाए हैं कि बांग्लादेश में फैली हिंसा के बीच हिंदुओं की हत्याएं की जा रही हैं और मंदिर जलाए जा रहे हैं. साथ ही, उन्होंने ये सवाल भी उठाया है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना ने विश्व के मुस्लिम देशों से क्यों शरण नहीं मांगी.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना फिलहाल इस्तीफा देकर भारत आ गई हैं. उधर बांग्लादेश को हिंसा ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई, महिलाओं पर हमला किया गया तथा अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई.
राजा भैया ने क्या कहा?
बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर राजा भैया ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में राजा भैया ने लिखा है, 'बांग्लादेश की स्थिति से मन बहुत उद्विग्न है, छात्र आन्दोलन के नाम पर आतंकवाद, आगजनी, हत्या, बलात्कार, लूटपाट क्यूँ? तख़्तापलट तो हो गया अब हिंसा किस लिये? हिन्दुओं की हत्यायें हो रही हैं, मन्दिर जलाये जा रहे हैं. अन्तरिम सरकार और बाँग्लादेशी सेना अविलम्ब प्रभावी क़दम उठाये. भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करे और हाँ, विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं शेख़ हसीना ने वहाँ ना तो शरण माँगी ना किसी देश ने शरण दी, ऐसा क्यूँ? सोचियेगा अवश्य…'
इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
शेख हसीना भारत में, मोदी सरकार ने क्या बताया?
बांग्लादेश की पूर्व पीएम हो चुकी शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं. सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में बताया कि शेख हसीना अभी सदमे में हैं. भारत ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाते हुए आगे की रणनीति तय करने के लिए समय दिया है. शेख हसीना सोमवार रात बांग्लादेशी वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंचीं. बताया जा रहा है कि उनकी लंदन जाने की योजना है.
ADVERTISEMENT