रामचरितमानस विवाद के बीच अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के सिर काटने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.
ADVERTISEMENT
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि हर असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है. आप कैसे बाबा है जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे. 21 लाख रुपये भी बचता, असली चेहरा भी बेनकाब न होता.
बता दें कि पिछले दिनों महंत राजू दास ने कहा था कि जो स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करेगा उसे वह 21 लाख रुपये का इनाम देंगे.वहीं, लखनऊ में ओबीसी मोर्चा द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलाए जलाने की घटना पर महंत राजू दास ने कहा था कि यह स्वामी प्रसाद मौर्य की देन है.
गौरतलब है कि महंत राजू दास से पहले अयोध्या के तपस्वी छावनी के जगत गुरु परमहंस आचार्य ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटने पर ₹500, जीभ काटने पर ₹300 और नाक-कान काटने पर ₹200 के इनाम देने का विवादित ऐलान किया था.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसी महीने 22 जनवरी को श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कहा था कि उनमें पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. लिहाजा इस पर पाबंदी लगा दी जानी चाहिए.
मौर्य की इस टिप्पणी को लेकर काफी विवाद उत्पन्न हो गया था. साधु-संतों तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की थी. उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज किया गया.इसके अलावा ओबीसी महासभा द्वारा रामचरितमानस के कथित तौर पर “महिलाओं और दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी” वाले पन्नों की ‘फोटोकॉपी’ जलाने के मामले में भी स्वामी मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
स्वामी मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- इसपर कुछ…
ADVERTISEMENT