अजय मिश्रा टेनी पर UP से लेकर दिल्ली तक बवाल, राहुल गांधी बोले- ये अपराधी हैं, इस्तीफा दें

यूपी तक

• 06:56 AM • 16 Dec 2021

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर एक बार फिर बवाल बढ़ गया है. यूपी से लेकर दिल्ली तक विपक्ष इस मामले को लेकर प्रदेश की…

UPTAK
follow google news

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर एक बार फिर बवाल बढ़ गया है. यूपी से लेकर दिल्ली तक विपक्ष इस मामले को लेकर प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. गुरुवार को यूपी विधानसभा और लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंत्री को अपराधी बताते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की. वहीं, विधानसभा में समाजवादी पार्टी (एसपी) ने भी अजय मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से पता चला है कि फिलहाल अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा नहीं होगा.

यह भी पढ़ें...

गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में लखीमपुर खीरी मामले में अजय मिश्रा टेनी की इन्वॉल्वमेंट की बात कही.

उन्होंने कहा,

“ये जो आपके मंत्री हैं, उन्होंने किसानों को मारा है. उनको इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने जो साजिश की है उनको सजा मिलनी चाहिए. ये अपराधी हैं और इनके खिलाफ करवाई होनी चाहिए.”

राहुल गांधी

इसके अलावा, आज यानी गुरुवार को ही यूपी विधानसभा में कार्यवाही शुरु होते ही एसपी-कांग्रेस के सदस्यों ने SIT जांच रिपोर्ट पर चर्चा कराने और गृह राज्य मंत्री टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर वेल में आकर नारेबाजी की.

एसपी एमएलसी राजेंद्र चौधरी ने कहा,

“तिकुनिया कांड सरकार पर कलंक है. दिल्ली तक मांग उठ रही है की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को नहीं हटाया गया है. यूपी में कानून का राज नहीं है. सरकार जीप से किसानों को कुचल रही है. हत्या हो रही है और एनकाउंटर हो रहे हैं. हम निंदा करते हैं और हम विरोध करते रहेंगे.”

राजेंद्र चौधरी

वहीं, इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, “अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने से सरकार का इनकार उसके नैतिक दिवालियापन का सबसे बड़ा संकेत है. नरेंद्र मोदी जी…धार्मिक पहनावे से ये तथ्य नहीं बदलेगा कि आप एक अपराधी को बचा रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर कानून के तहत आरोपित किया जाए.”

लखीमपुर हिंसा: पत्रकारों पर भड़कते हुए मंत्री टेनी के बिगड़े बोल- ‘यही सा#& जो…’

    follow whatsapp