Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय रह गया है. वहीं लोकसभा में सबसे अधिक सांसदों को दिल्ली भेजने वाले राज्य उतर प्रदेश में चुनाव हलचल काफी तेज हो गई है. वहीं मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. सपा की लिस्ट में डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव का भी नाम शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
16 उम्मीदवारों के नाम आए सामने
- अंबेडकर नगर से लाल जी वर्मा
- डिंपल यादव मैनपुरी से
- आंनद भदौरिया धौरहरा से
- अन्नू टंडन उन्नाव से
- लखनऊ से रविदास
- फिरोजाबाद से अक्षय यादव
- गोरखपुर से काजल निषाद
- फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य
- अकबरपुर से राजारमपाल
- बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल
- फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
- अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा
- बस्ती से राम प्रसाद चौधरी
- खीरी से उत्कर्ष वर्मा
- धौरहरा से अनांद भदौरिया
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 11 और जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को 7 सीटें देने का ऐलान किया था. वैसे कांग्रेस का कहना है कि अभी वह इस ऐलान पर विचार करेगी और उसके वरिष्ठ नेता इसपर कोई फैसला लेंगे. जयंत चौधरी के खेमे से भी ये खबरें आईं कि उनकी पार्टी वे सीटें भी चाहती है जहां वे मजबूत हैं. साफ तौर पर यूपी में विपक्ष के इंडिया अलायंस ने सीट शेयरिंग के तहत नामों का ऐलान करने में तो बाजी मारी, लेकिन गठबंधन के भीतर सबकुछ ठीक है या नहीं, ये पूरे भरोसे से नहीं कहा जा सकता.
ADVERTISEMENT