समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का इन्वेस्टर मीट (निवेशक सम्मेलन) धोखा है.
ADVERTISEMENT
रायबरेली में उत्तर प्रदेश की विधानसभा के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय की मां की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार का इन्वेस्टर मीट (निवेशक सम्मेलन) धोखा है.
उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव (लोकसभा चुनाव) आ गया है, भाजपा सरकार जनता को धोखा देने के जगह-जगह इसी तरह का आयोजन कर दिखावा करेगी.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी के पहले पखवाड़े में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है जिसमें निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों की टीम देश-विदेश का दौरा कर रही है.
सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री निवेश लाने नहीं, विदेश घूमने गए थे और सिर्फ एमओयू साइन होने का मतलब निवेश आना नहीं है.
सपा मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यादव ने कहा कि भाजपा के जो लोग पुराने कारखाने नहीं चला पाए, चलते कारखाने बंद हो गए, ये लोग क्या निवेश लाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार छह साल में कोई निवेश नहीं ला पाई. सरकार बताए कि निवेश किस औद्योगिक नीति से ला रही है? पिछले एमओयू साइन होने पर जो निवेश आया है उसमें कितनी इंडस्ट्री को इन्सेन्टिव दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार ने इंसेंटिव नहीं दिया, बजट से पैसा नहीं दिया, कोई पॉलिसी नहीं थी, इसका मतलब जमीन पर कुछ नहीं उतरा.’’
सपा प्रमुख ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, ”भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है.पुलिस को जो काम करना चाहिए, वह नहीं कर रही है उसके अलावा सब कर रही है.” उन्होंने कहा, ”भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर जवाब नहीं देती. विपक्ष की आवाज दबाने के लिए भाजपा पुलिस को आगे कर रही है.”
अखिलेश यादव ने कहा, ”महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है और भाजपा झूठ बोलने में नम्बर एक है. इस सरकार में किसी को भी काम नहीं मिल सकता. जनता भाजपा को जवाब देगी. भाजपा साफ हो जायेगी. भाजपा कानून और संविधान को नहीं मान रही है. जनता इनका सफाया करेगी.”
सुनने में आ रहा है कि गंगा क्रूज में बार भी है’, बोल अखिलेश ने बीजेपी से पूछ लिया ये सवाल
ADVERTISEMENT