सपा को मिला BJP को घेरने का बड़ा हथियार, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के इस कदम पर रहेगी सबकी नजर

यूपी तक

01 Jul 2024 (अपडेटेड: 01 Jul 2024, 09:13 AM)

UP News: अयोध्या का राम पथ देशभर में चर्चाओं में हैं. पहली बारिश के बाद जो हाल राम पथ का हुआ है, उसने अयोध्या में हुए निर्माण कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. माना जा रहा है कि विपक्ष के हाथ भाजपा सरकार को घेरने का बड़ा राजनीतिक हथियार हाथ लग गया है. इसी बीच आज फैजाबाद-अयोध्या सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद लोकसभा में राम पथ निर्माण को लेकर सवाल खड़े कर सकते हैं.

Awadhesh Prasad

Awadhesh Prasad

follow google news

UP News: अयोध्या-फैजाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद आज लोकसभा में अयोध्या को लेकर बड़ा मुद्दा उठा सकते हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से अयोध्या में हुआ निर्माण कार्य चर्चाओं में हैं. बारिश में अयोध्या की सड़कों का जो हाल हुआ है, उसकी चर्चा पूरे देश में की जा रही है. राम पथ में जिस तरह से गड्ढे सामने आए हैं, उसने भी अयोध्य में हुए निर्माण कार्यों पर सवाल उठा दिए हैं. माना जा रहा है कि आज सपा सांसद राम पथ पर हुए गड्ढों को लेकर सदन में सवाल उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि कल ही सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या जाकर राम पथ का निरीक्षण किया था. तभी उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वह सोमवार के दिन इस मामले को सदन में उठाएंगे.

‘ये बहुत बड़ा मामला है’

अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद ने राम पथ के निरीक्षण के दौरान साफ कहा था कि ये छोटा मामला नहीं बल्कि बड़ा मामला है. उन्होंने कहा था कि राम के नाम पर बनने वाली सड़कों की लगातार समीक्षा होनी रहनी चाहिए. वह कल यानी सोमवार के दिन इस पूरे मामले को सदन में उठाने जा रहे हैं. सपा सांसद ने आगे कहा था कि इस मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी को करनी चाहिए. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए.

माना जा रहा है कि राम पथ निर्माण में हुई गड़बड़ी का मामला विपक्ष के हाथ बड़ा राजनीतिक हथियार लग गया है. सपा पूरी कोशिश में है कि अयोध्या-फैजाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ही इस पूरे मामले को लोकसभा में उठाएं और इसको लेकर एनडीए सरकार को घेरा जाए. माना जा रहा है कि सपा इसी रणनीति पर फिलहाल काम कर रही है. 

‘मिल्कीपुर उपचुनाव में भी इतिहास बनेगा’

बता दें कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं. ये सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई है. अब सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यहां भी वैसा ही इतिहास बनेगा, जैसे उन्होंने बनाया है. इस उपचुनाव की भी चर्चा देश-विदेश में की जाएगी. अवधेश प्रसाद का कहना है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सामने कोई नहीं है.
 

    follow whatsapp