UP Political News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. वहीं, चुनाव की दृष्टि से अहम माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी सियासी सरगर्मियां अपनी चर्म पर हैं. यहां एक तरह सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला NDA तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाला ‘INDIA’ गठबंधन है. मगर, मायावती की अध्यक्षता वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अभी किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनी है. मायावती किस गठबंधन में जाएंगी या नहीं जाएंगी इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है. इसी के साथ सपा और बसपा में जुबानी जंग भी चल रही है. अखिलेश के बसपा को लेकर दिए गए एक एक बयान पर मायावती ने बीते दिनों सपा को नसीहत भी दी थी. लेकिन इस सब के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मायावती सीनियर नेता हैं, उंनका सम्मान करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
मायावती बड़ी नेता हैं: अखिलेश
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सपा की हुई बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मायावती बड़ी नेता हैं, हमें उनका सम्मान करना चाहिए.’ मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश ने यह बात तब कही जब बैठक में एक विधायक ने मायावती का नाम लिया. इसके बाद अखिलेश के उन्हें टोकते हुए कहा कि वह सीनियर नेता हैं.
बीएसपी को लेकर अखिलेश के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?
कांग्रेस को अभी भी उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा होंगे. जब यूपी के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से यह सवाल पूछा गया कि ‘अखिलेश यादव तो बहुजन समाज पार्टी पर भरोसा करने से ही मना कर रहे हैं तो ऐसे में क्या कांग्रेस गारंटी लेगी?’ तो उसे पर उन्होंने बड़ा रोचक जवाब दिया. पांडे ने कहा कि ‘अखिलेश यादव स्वयं ही परिपक्व नेता हैं और उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास है कि अगर बीजेपी को हराना है तो सभी दलों को साथ आना पड़ेगा. मैं किसी विशेष दल का नाम नहीं ले रहा हूं.’
ADVERTISEMENT