संभल हिंसा: अब सपा सांसद बर्क को डरा रहा है अरेस्ट होने का डर, पहुंचे हाईकोर्ट और की ये मांग

अरविंद ओझा

18 Dec 2024 (अपडेटेड: 18 Dec 2024, 11:56 AM)

UP News: संभल हिंसा के मामले में संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को अब गिरफ्तारी का डर सता रहा है. बता दें कि दंगों के आरोप में पुलिस ने सपा सांसद के खिलाफ केस दर्ज किया है.

संभल हिंसा अपडेट, संभल हिंसा, संभल मस्जिद सर्वे, जियाउर्रहमान बर्क, इलाहाबाद हाई कोर्ट, Sambhal violence update, Sambhal violence, Sambhal mosque survey, Ziaur Rahman Barq, Allahabad High Court

संभल सपा सांसद

follow google news

UP News: संभल हिंसा के मामले में संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को अब गिरफ्तारी का डर सता रहा है. बता दें कि दंगों के आरोप में पुलिस ने सपा सांसद के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब इसी केस में गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है. 

यह भी पढ़ें...

सपा सांसद ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है. इसी के साथ सपा सांसद ने पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को भी खारिज करने की मांग की है. आपको बता दें कि सपा सांसद ने हाईकोर्ट में इसको लेकर याचिका लगाई है. 

अपील में सपा सांसद ने ये कहा 

बता दें कि हाईकोर्ट में जो याचिका संभल समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने लगाई है, उसमें उन्होंने खुद को पढ़ा लिखा इंसान बताया है. उन्होंने खुद के सांसद होने का भी हवाला दिया है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

सपा सांसद पर है दंगों का आरोप

दरअसल ये पूरा मामला संभल हिंसा से जुड़ा हुआ है. संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में 4 लोग मारे गए थे तो वहीं कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. संभल डिप्टी एसपी के पैर तक में गोली लगी थी.

इस मामले में पुलिस ने सपा सांसद के खिलाफ भी केस दर्ज किया था. अब दंगों की जांच में संभल पुलिस जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस संभल सपा सांसद के खिलाफ सबूत जुटा रही है. पुलिस सपा सांसद के खिलाफ शिकंजा कसने की पूरी तैयारी में है.

    follow whatsapp