उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हर राजनीतिक दल सियासी गणित ठीक करने के लिए तमाम तरह के जोड़-तोड़ करती दिख रही हैं. इस बीच एक हिंदी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद कथित तौर पर थाने को फूंकने, विरोधियों की हत्या करवाने और चुनाव में सीट बेचने की बात करते नजर आए थे. इस स्टिंग ऑपरेशन को लेकर अब संजय निषाद ने सफाई देते हुए इसे खुद के खिलाफ साजिश बताया है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “हमने 2017, 2018 और 2019 में खड़ा होकर नाकों चने चबा दिया. ऐसी सारी शक्तियां हमारे खिलाफ साजिश रच रही है. आज हमारा समाज हमारे ऊपर विश्वास कर रहा है.”
7 साल पहले जब मैं राजनीति में आया था तभी अपने समाज को इस तरह के षड्यंत्र के बारे में बताया था. जब बहन जी ( बीएसपी प्रमुख मायावती) राजनीति में आई थीं तब भी उनके खिलाफ बहुत षड्यंत्र हुआ था. आपके खिलाफ भी होगा, सतर्क रहना. अब ये शुरू हो गया है. आगे अभी और कुछ होगा. यह सब फ्रॉड और छेड़छाड़ है.
संजय निषाद, निषाद पार्टी, अध्यक्ष
संजय निषाद ने आगे कहा, “घर के अंदर कुछ भी बात हो, किस लहजे में बात हो रही है, किस लिए बात हो रही है, उसे बाहर लाकर और किसी के घर में चोरी से काम करना गलत है. कब क्या कहा जाता है उसका आशय निकाल कर काट-पीटकर, मसाला लगाकर बदनाम किया जाना गलत है. अगर हिम्मत है तो उनके पास जाएं जो देश की संपदा लूटकर विदेश ले जा रहे हैं. जो गरीबों की सेवा कर रहे हैं उन्हें इस तरह बदनाम करना गलत है.”
स्टिंग ऑपरेशन में क्या था
आपको बता दें कि 8 सितंबर को एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में संजय निषाद कथित तौर पर कहते दिख रहे हैं, “हमारे लोग तो थाना फूंकने वाले हैं. हमसे बड़ा गुंडा कौन होगा. अगर चुनाव जीतने के लिए मर्डर कराना पड़े तो वह भी करेंगे और चुनाव के बाद मुकदमा वापस करवा लेंगे. वह चुनाव में पैसे के लिए बेचने की बात कह रहे हैं.”
वहीं, बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को लेकर संजय निषाद कथित तौर पर स्टिंग ऑपरेशन में उन पर हमला कराने की बात कहते दिख रहे हैं.
बीजेपी के साथ ही रहेंगे संजय निषाद, लेकिन उनकी कुछ मांगें भी हैं, यहां जानिए
ADVERTISEMENT