उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता रहे शशि प्रताप सिंह के पार्टी छोड़ने और अपना अलग दल बनाने के दावे के बीच सुभासपा के प्रवक्ता ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने कहा कि शशि प्रताप सिंह पार्टी के लिए कचरा साबित हुए हैं. साथ सुनील अर्कवंशी ने शशि प्रताप सिंह को सलाह दी है कि वे अपनी नई पार्टी का नाम कचरा पार्टी रखें. ये भी कहा कि शशि प्रताप का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वो पहले अपना इलाज करायें.
ADVERTISEMENT
सुभासपा प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने मंगलवार को हरदोई में सुभासपा में फूट के मामले पर पलटवार करते हुए कहा- देखिये हमारी पार्टी के शशि प्रताप सिंह जो बनारस के रहने वाले हैं उनके पास पार्टी प्रवक्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष पद था मगर अब वह न तो हमारी पार्टी के प्रवक्ता हैं ना प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. वह विवादित बयान अक्सर देते रहते थे. उन विवादित बयानों के कारण हम लोगों ने उनको पार्टी में अल्टीमेटम देने का काम किया था. मगर वह तब भी नहीं रुक रहे थे.
लगातार वह अपनी खीज निकालने के लिए गलत आरोप लगाते हुए चले जा रहे हैं. जैसा कि अभी उन्होंने कहा कि पार्टी के वंशवाद की पार्टी है. वह अपने बेटे और पत्नी को बढ़ाने का काम करते हैं. मगर यह पूरी तरह से उनके आरोप हैं. सिर्फ और सिर्फ उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इसलिए वह आरोप लगाते चले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में हम जैसे जातियों को ओमप्रकाश राजभर ने उठाने का काम किया है, जो प्रत्यक्ष प्रमाण है. प्रदेश में अर्कवंशी समाज पचास लाख की तादाद में रहता है. कश्यप समाज है. निषाद हैं. बिन्द हैं. केवट हैं. तमाम ऐसी पिछड़ी जातियां हैं जिनको ओमप्रकाश राजभर ने सत्ता में भागीदारी देने का काम किया.
गौरतलब है कि SBSP के प्रवक्ता रहे शशि प्रकाश सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. करीब 17 साल तक ओम प्रकाश राजभर के साथी रहे शशि प्रकाश सिंह ने सोमवार को वाराणसी में राष्ट्रीय समता पार्टी के गठन का ऐलान किया. SBSP को अलविदा कहने के साथ-साथ शशि प्रकाश सिंह ने पार्टी चीफ राजभर पर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं. इसके अलावा, राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को होने वाली सुभापसा की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई है.
ओम प्रकाश राजभर के साथ ‘खेल’ करने वाले पुराने साथी शशि सिंह की कहानी, जानें कौन हैं ये?
ADVERTISEMENT