शिवपाल का BSP चीफ पर हमला, बोले- ‘पूरा प्रदेश जानता है मायावती किसके लिए काम कर रही हैं’

अमित तिवारी

• 05:44 AM • 01 Jan 2023

UP Political News: आज यानी रविवार 1 जनवरी को नव वर्ष 2023 का प्रारंभ हो चुका है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता…

UPTAK
follow google news

UP Political News: आज यानी रविवार 1 जनवरी को नव वर्ष 2023 का प्रारंभ हो चुका है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने इटावा स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए शिवपाल यादव ने मीडिया के माध्यम से प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान शिवपाल यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी शिवपाल ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा,

यह भी पढ़ें...

“पहले समाजवादियों को आरक्षण के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी थी और अब बचाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी. अब संघर्ष करना होगा और संघर्ष चलेगा. निकाय चुनाव और आरक्षण को लेकर सरकार के पास बहुत समय था. आयोग जो अब बन रहा है, दो साल पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तुरंत बनना चाहिए था. समय पर आरक्षण लागू करके चुनाव कराना चाहिए था. सरकार पिछड़े लोगों का आरक्षण खत्म करना चाह रही है.”

शिवपाल यादव

उन्होंने कहा, “समाजवादी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न पूरे प्रदेश में हो रहा है. झूठे मुकदमे लगाकर जेलों में भेजा जा रहा है. फंसाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के लोगों पर कहीं भी उत्पीड़न होगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

शिवपाल सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर कहा, ” राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर अच्छा काम किया है. हमारी पार्टी का जो भी आदेश होगा उस पर हम लोग चलेंगे.” ‘कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा था कि विपक्ष की ओर से राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे’ इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘इस पर अभी हम कुछ नहीं कह सकते हैं. जब सभी लोग बैठेंगे तब इस पर निर्णय लिया जाएगा.’

शिवपाल यादव ने कहा,

  • “2024 के लोकसभा चुनाव में जो भी जिम्मेदारी हमें मिलेगी, उसको हम बखूबी निभाएंगे. सभी को जोड़ करके हमारा प्रयास होगा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाएं.”

  • “पूरा प्रदेश जानता है कि मायावती किसके लिए काम कर रही हैं. किस दल के साथ मिली हुई हैं. अब उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है.”

  • “हमारी समाजवादी पार्टी पूरी तरह से स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी और भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी. हमारे कार्यकर्ता पूरी तैयारी से हैं. हम चाहते हैं चुनाव जल्दी हो, आरक्षण लागू हो, तुरंत सरकार को चुनाव कराना चाहिए.”

इस सरकार में भ्रष्टाचार ज्यादा है, महंगाई बढ़ गई और जनता परेशान है: शिवपाल यादव

    follow whatsapp