Shivpal Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं. खबर है कि उनके निजी सचिव अंकुश और पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी के पेपर्स दिखाने को लेकर लखनऊ में विवाद हो गया. इसके बाद पुलिस अंकुश को पकड़कर थाने ले गई. घटना की सूचना मिलते ही शिवपाल यादव भी गौतमपल्ली थाने पहुंचे. यहां शिवपाल ने अफसरों से बातचीत की, जिसके बाद मामले को सुलझा लिया गया. फिलहाल पुलिस ने अंकुश और उनकी गाड़ी को छोड़ दिया. इस दौरान शिवपाल के समर्थक उनके साथ मौजूद रहे और उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ADVERTISEMENT
अंकुश की गाड़ी में मिली कोई आपत्तिजनक चीज?
ऐसी खबर है कि शिवपाल के निजी सचिव अंकुश की गाड़ी में पुलिस को कुछ आपत्तिजनक वस्तु मिली थी. इसके बाद अंकुश को हिरासत में ले लिया गया. इस मामले की खबर लगते ही शिवपाल यादव गौतमपल्ली थाने पहुंचे और मामले को सुलझाया. थाने से निकलकर शिवपाल यादव सीधे सपा चीफ अखिलेश यादव के बंगले पर गए.
पुलिस पर भड़के शिवपाल
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “पुलिस वालों ने अपनी गाड़ी रोक कर अंकुश की गाड़ी को रुकवा दिया. पुलिस वालों के पास असलहा था, जिसे उन्होंने निकाला और इसकी सीट पर रख दिया.” शिवपाल यादव पुलिस वालों पर आरोप लगाते हुए कहा, “पुलिस वाले फंसाते हैं और फिर वसूली करते हैं. इस तरीके की घटना पूरे प्रदेश में हो रही है, जिसमें निर्दोष लोगों को फंसाते जा रहा है और फिर जेल भेज दिया जा रहा है. शिवपाल ने कहा कि ‘हालांकि हमारे पीएस को छोड़ दिया गया है. जल्द ही सभी बातों का खुलासा होगा और पता चलेगा कि आखिर ऐसा पुलिस वालों ने क्यों किया?’
जानिए पुलिस का वर्जन
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने कहा, “थाना गौतमपल्ली क्षेत्र में वाहन चेकिंग दौरान एक व्यक्ति जिनका नाम अंकुश शर्मा है वो अपने चार पहिया वाहन से जा रहे थे. उनको संदिग्धा के आधार पर रोका गया था, जिसके बाद उन्हें थाने पर तथ्यों की जांच के लिए लाया गया था. जांच के उपरांत फिर उनको थाने से रवाना कर दिया गया. इस संबध में जो तथ्य सामने आएंगे उस पर निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT