Uttar Pradseh News : घोसी उपचुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. भले ही लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं लेकिन विपक्षी दलों के साथ ही सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपने-अपने बयानों से सियासी का राजनीति पारा बढ़ा रखा है. इसी बीच शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की तुलना कौरवों की सेना से कर दिया है.
ADVERTISEMENT
भाजपा को बताया कौरवों की सेना
इटावा इकदिल क्षेत्र के निकपुर गांव में रामलीला के कार्यक्रम पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला किया. शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी को महाभारत की कौरवों की सेना और कौरवों का राजा भाजपा की प्रदेश सरकार को बताया. उन्होंने कहा कि, ‘पांडव केवल पांच थे, भगवान ने केवल पांडवों का साथ दिया और सारथी बने फिर कौरवों को हारना पड़ा. कौरवों की सेना में बड़े-बड़े थे महारथी लेकिन उनकी हार हुई.’
शिवपाल हुए हमलावर
सपा नेता ने आगे कहा कि, ‘राजा का गुण होना चाहिए कि अन्याय न करे. लेकिन इस समय राजा भाजपा के लोग हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते कुछ है और करते कुछ हैं. जो भी वादे करते हैं, उन वादों को पूरा नहीं करते हैं. सरकार को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की चिंता नहीं है.अगर कहीं किसी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिख जाए तो दोनों तरफ से पैसा लगता है. यूपी में खुलेआम भ्रष्टाचार है.’
ADVERTISEMENT