उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा से पहले स्थल पर सैकड़ों छुट्टा जानवरों का वीडियो समाजवादी पार्टी (एसपी) के एमएलसी राजेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. राजेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, “योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले क्षेत्रीय किसानों ने सैकड़ों की तादाद में छुट्टा जानवरों को अनुपयोगी जी का स्वागत करने के लिए एकत्रित किया.” वहीं, बीजेपी ने इस वीडियो को झूठा करार दिया है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, कुर्सी विधानसभा के गौरा सैलक में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा से पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजेश यादव ने सड़क के किनारे खेत में बैठे आवारा पशुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे एसपी समर्थकों ने जमकर समर्थन दिया.
वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी सकेंद्र प्रताप वर्मा का कहना है, “एसपी के लोग हमारी होने वाली जीत से बौखला गए हैं, इसलिए ऐसा झूठा प्रचार कर रहे है. मंगलवार को योगी जी की जनसभा में 25 से 30,000 की भीड़ थी. यह झूठा वीडियो है.”
आपको बता दें कि सूबे में विधानसभा चुनाव के बीच, आवारा जानवरों का मुद्दा छाया हुआ है. सड़कों की तादाद में आवारा पशुओं का झुंड देखने को मिलता है. इन आवारा पशुओं के कारण सबसे ज्यादा किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ये पशु फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं.
प्रियंका बोलीं- ‘हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की नकल में मोदी जी ने की छुट्टा जानवर की बात’
ADVERTISEMENT