Avdhesh Prasad News: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद यूपी के जिस नवनिर्वाचित सांसद की खूब चर्चा है, उनका नाम अवधेश प्रसाद है. बता दें कि सपा नेता अवधेश प्रसाद ने बड़ा उलटफेर करते हुए फैजाबाद (अयोध्या) सीट से जीत हासिल की है. यह वही फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जहां हालिया 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव-निर्माणाधीन राम मंदिर में भव्य आयोजन के साथ रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की थी. इस बीच अवधेश प्रसाद ने एक विस्फोटक बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अवधेश प्रसाद ने कहा, "मतदाताओं ने देश और दुनिया को ये संदेश दिया है कि इस देश में अब धर्म पर आधारित राजनीति नहीं होगी... इसलिए हमारे देश के नेताओं अखिलेश यादव, राहुल गांधी ने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है... आने वाले दिनों में भाजपा जाएगी और देश में INDIA गठबंधन की सरकार आएगी..."
अवधेश प्रसाद ने भाजपा के लल्लू सिंह को दी थी मात
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने 54 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. अवधेश प्रसाद को 5,54,289 वोट जबकि लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले थे.
ADVERTISEMENT