आगामी 9 फरवरी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें हालिया हुई बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ की रैली से तीन गुना ज्यादा भीड़ होने का दावा स्थानीय जंगीपुर सीट से सपा विधायक डॉ. बीरेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है.
ADVERTISEMENT
विधायक ने बताया है कि उनके पिता और जंगीपुर सीट से सपा के पूर्व विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे स्व. कैलाश यादव की उनके लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 फरवरी को दिन में 12 बजे हेलीकॉप्टर से आएंगे और फिर जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
जंगीपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने प्रेसवार्ता कर कहा कि हम लोग लंबे समय से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का गाजीपुर में कार्यक्रम के लिए प्रयासरत थे, लेकिन यह संयोग मंत्री स्वर्गीय कैलाश यादव का 9 फरवरी को होने वाले पुण्यतिथि पर बना है. पुण्यतिथि के मौके पर उनके मूर्ति का अनावरण करने के लिए कार्यक्रम बनाया गया है.
विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम पहले से भी निर्धारित था, लेकिन गाजीपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर हम लोगों को कोई कमेंट नहीं करना है. कहीं ना कहीं हमारी जनसभा उनसे बड़ी होगी और उस जनसभा के माध्यम से पूर्वांचल को एक बड़ा संदेश देने का काम करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि यह जनसभा बीजेपी की जनसभा से 3 गुना बड़ी होगी.
वहीं, जब मीडिया ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर काम करती है. छोटे-छोटे घटक दल को सभी पार्टियां अपने में मिलाने का कार्य करती हैं. हम लोगों ने भी मिलाने का काम किया था, लेकिन जब स्थिति और परिस्थिति बदली है तब भी समाजवादी पार्टी काफी मजबूत है और हर जाति धर्म के लोगों का राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को समर्थन मिल रहा है.
वहीं बीजेपी के गाजीपुर में जनसभा को लेकर सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा की वह जनसमूह भारतीय जनता पार्टी को नहीं मिल पाया, वह जनसमूह आपको 9 फरवरी को लुटावन महाविद्यालय में देखने को मिलेगा.
Budget 2023: भूपेंद्र यादव बोले- ‘यह मजबूत भारत का बजट है’, अखिलेश यादव को लेकर ये कहा
ADVERTISEMENT