UP उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की एक और लिस्ट, अखिलेश ने गाजियाबाद और खैर से इन्हें दिया टिकट

यूपी तक

24 Oct 2024 (अपडेटेड: 24 Oct 2024, 04:35 PM)

UP Byelection News: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर सपा ने अपने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश यादव

follow google news

UP Byelection News: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर सपा ने अपने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने खैर और गाजियाबद से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि सपा ने गैयाबाद से सिंह राज जाटव और खैर से चारु कैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो कि यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है. मगर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा है और सपा को बाहर से समर्थन देने की बात कही है. ऐसे में जिन 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है, वे सभी सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें...

सपा ने किसे कहां से दिया टिकट?

  • करहल से तेज प्रताप यादव
  • सीसामऊ से नसीम सोलंकी 
  • फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी
  • मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद 
  • कटेहरी से शोभावती वर्मा 
  • मझावां से ज्योति बिंद
  • मीरापुर से सुम्बुल राणा
  • खैर से चारु काईन 
  • गाजियाबाद से सिंह राज जाटव

सभी 9 सीट पर उम्मीदवार ‘साइकिल’ निशान पर चुनाव लड़ेंगे: अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी नौ सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर चुनाव लड़ेंगे. यादव ने कहा कि कांग्रेस और सपा एकजुट हैं और ’इंडिया’ गठबंधन उपचुनाव में जीत की नई इबारत लिखेगा. राज्य की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

    follow whatsapp