स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा, ‘बैलट पेपर में 304 सीटों पर जीती SP’, BJP का आंकड़ा भी दिया

अभिषेक मिश्रा

• 08:50 AM • 14 Mar 2022

उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे अब सबके सामने हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला गठबंधन प्रचंड बहुमत हासिल कर सूबे…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे अब सबके सामने हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला गठबंधन प्रचंड बहुमत हासिल कर सूबे में सरकार बनाने जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हारे समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बारे फिर चर्चाओं के केंद्र में हैं. अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है और इसको लेकर उन्होंने अपने कुछ तर्क दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

सोमवार को ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया,

“बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि बीजेपी मात्र 99 पर. किंतु ईवीएम की गिनती में बीजेपी चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है.”

स्वामी प्रसाद मौर्य

वहीं, इसी मुद्दे पर यूपी तक ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य से उनकी राय ली. उन्होंने कहा,

“बैलट पेपर वोटिंग में समाजवादी पार्टी आगे रही, इसका मतलब है ईवीएम को लेकर के छेड़छाड़ हुई है. बैलेट पेपर पर हुई वोटिंग बताती है की असली चुनाव कैसे हुआ, ईवीएम को लेकर के सवाल बरकरार है.”

स्वामी प्रसाद मौर्य

एसपी+ की प्रदेश में सरकार न बनने पर इस बात को लेकर चर्चा है कि पार्टी चीफ अखिलेश यादव करहल सीट छोड़ सकते हैं और इस सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य को लड़ाया जा सकता है. इसी मुद्दे पर हमने स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “करहल से उपचुनाव लड़ने को लेकर के अभी कोई फैसला नहीं है, समाजवादी पार्टी इसका फैसला करेगी.”

आपको बता दें कि करहल विधानसभा सीट से एसपी चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी के एसपी सिंह बघेल को 67504 वोटों से हराया था.

RSS-BJP को ‘नाग-सांप’ खुद को नेवला बताने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य क्या हार के बाद बदल गए?

    follow whatsapp