Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के चीफ-पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग जारी है. लगातार दोनों नेता एक-दूसरे पर तीखे सियासी हमले कर रहे हैं. कभी अखिलेश यादव, केशव पर हमला बोलते हैं तो कभी केशव, अखिलेश पर तीखा तंज कसते हैं. इसी बीच एक बार फिर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख पर जोरदार हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
केशव प्रसाद मौर्य ने इस बार समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का भी नाम लिया है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव गांधी परिवार के दरबारी बन गए हैं. ये बात नेताजी मुलायम सिंह यादव ने कभी नहीं सोची होगी.
केशव प्रसाद मौर्य ने किया अखिलेश यादव पर तीखा सियासी हमला
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘धरती पुत्र दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके गुजरने के बाद उनका पुत्र अखिलेश यादव दरबारी बन जाएगा गांधी परिवार का. इससे उनका समाज भी आहत है कि नेताजी का बेटा किसी और की चाकरी करे.’
केशव प्रसाद मौर्य ने की सीएम योगी की तारीफ
बता दें कि बीते रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान काफी चर्चाओं में रहा. दरअसल उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मिर्जापुर के मझवा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री नहीं और देश में योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं. उनका ये बयान काफी चर्चाओं में आया था.
ADVERTISEMENT