डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और ओपी राजभर के बीच हुई थी बैठक, अब UP भाजपा चीफ ने कह दी ये बड़ी बात

भाषा

• 05:09 AM • 12 Jan 2023

UP Political News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज…

UPTAK
follow google news

UP Political News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि भाजपा के लिए कोई ‘अछूत’ नहीं है और जो भी भाजपा के विचारों से सहमत है, पार्टी उसे अपने साथ रखने को तैयार है. चौधरी का यह बयान राजभर और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बीच हाल में लखनऊ में हुई बैठक के मद्देनजर आया है.

यह भी पढ़ें...

चौधरी ने कहा, ‘‘भाजपा बहुत बड़ा समुद्र है. जो हमारे विचारों से सहमत है, उसे हम अपने साथ रखेंगे. ओम प्रकाश राजभर हमारे पुराने साथी हैं.”

गौरतलब है कि राजभर ने उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद वह गठबंधन से अलग हो गए थे और उसके बाद उनका भाजपा के प्रति रुख नरम होता गया.

राजभर की पार्टी ने वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के ही साथ मिलकर लड़ा था। सरकार बनने पर राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था लेकिन बाद में राजभर ने गठबंधन से नाता तोड़ लिया था.

चौधरी ने दावा किया कि उनकी पार्टी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 80 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के नगरीय निकाय चुनाव आगामी अप्रैल-मई में हो सकते हैं.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण किए बगैर निकाय चुनाव कराने के आदेश सरकार को दिए थे हालांकि सरकार ने इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी जिसने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी थी.

न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि सरकार की ओर से नियुक्त पैनल को तीन महीने में राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए ओबीसी आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर फैसला करना होगा. प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव पिछले साल नवंबर-दिसंबर में होने थे.

ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान, विपक्ष और भाजपा को लेकर कही ये बात, अखिलेश यादव को यूं घेरा

    follow whatsapp