यूपी: बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए अमित शाह को बनाया गया केंद्रीय पर्यवेक्षक

संतोष शर्मा

• 01:31 PM • 14 Mar 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद बीजेपी ने राज्य में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद बीजेपी ने राज्य में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यूपी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और पार्टी उपाध्यक्ष रघुवर दास को सह पर्यवेक्षक बनाया है.

यह भी पढ़ें...

इससे पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं से मुलाकात की है.

माना जा रहा है कि इन मुलाकातों में यूपी की नई सरकार के गठन और राज्य के नए मंत्रिमंडल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उत्तर प्रदेश में होली के बाद बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है.

आपको बता दें कि 10 मार्च को आए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. बीजेपी को कुल 255 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि उसके सहयोगी दलों – अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों – पर जीत मिली है.

समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है.

वहीं कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के खाते में दो-दो सीटें आईं, जबकि बीएसपी को सिर्फ एक ही सीट मिली है.

जब अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ का मुंह मीठा कराया, ‘दिल्ली दरबार’ में कुछ ऐसी रही धमक

    follow whatsapp