उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग शुरू होने से एक दिन पहले मतदाताओं के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है.
ADVERTISEMENT
इस संदेश में सीएम योगी ने कहा है, ”उत्तर प्रदेश के मेरे मतदाता भाइयो और बहनो, अब एक बड़े निर्णय का समय आ गया है. पिछले 5 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया, पूरी श्रद्धा और प्रतिबद्धता के साथ किया. जो कुछ भी कहा, आपके भरोसे के मान को रखते हुए उसे निभाया.”
इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा,
-
”आपने स्वयं सब कुछ देखा है और चुनाव आते-आते सब कुछ सुना भी है. मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है.”
-
”इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ. सावधान रहिए, आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी.”
-
”आपका वोट मेरी 5 वर्ष की तपस्या पर आपका आशीर्वाद तो है ही, पर यह भी ध्यान रहे कि यह वोट आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा. जय-जय श्रीराम.”
बता दें कि 7 फेज में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 10 फरवरी को राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
PM मोदी के साथ तस्वीर ट्वीट कर CM योगी बोले- ‘डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…’
ADVERTISEMENT