प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर कहा है कि उनकी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन की है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है, ”अब गठबंधन पर फैसला जल्दी हो जाना चाहिए, अगर नहीं होगा तो एक हफ्ते के अंदर लखनऊ में पार्टी का बड़ा सम्मेलन करेंगे.”
ADVERTISEMENT
शिवपाल ने कहा, ”नेताजी (मुलायम सिंह) ने हमको पढ़ाया भी है, कभी-कभी कुश्ती के दांव भी सिखाए हैं, हमने राजनीति के बारे में भी बहुत कुछ सीखा है.”
एसपी चीफ अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा, ”हमने तो दो साल पहले ही कहा था, मैं झुक गया था, बन जाएं मुख्यमंत्री, तब से कोई नहीं बदला, एकता में ताकत होती है, बिखराव में ताकत नहीं होती है, परिवार में बिखराव होता है तो बहुत कमियां आती हैं.”
शिवपाल ने कहा, ”हमारे साथ जो जीतने वाले लोग हैं उनको टिकट दे दो, हम विलय के लिए भी तैयार हैं. हमने तो केवल 100 सीटें मांगी थीं, समाजवादी पार्टी 303 पर लड़ ले और 200 से ज्यादा जीत जाओ, हम कम से कम 50 भी जीत जाएं तो सरकार तो 202 में ही बन जाएगी.”
उन्होंने कहा कि अब उनकी छोटी पार्टी नहीं है, रथ निकलने से पता चल गया है, अब प्रदेश की जनता और समाजवादी लोग चाहते हैं एक होकर चुनाव लड़ो.
शिवपाल ने कहा, ”नेताजी के जन्मदिन पर लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, जल्दी बात हो, बीजेपी को हटाने के लिए गठबंधन हो जाना चाहिए.”
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब हम लखनऊ से चले थे नेताजी से मिलकर आए थे, नेताजी के आदेश से हमारी पार्टी बनी है, नेताजी की बात सभी लोग मानें, नहीं तो हम प्रचार करेंगे.
जन्मदिन विशेष: पिता-पुत्र के प्रेम से लेकर सियासत की कटुता तक, किस्सा मुलायम और अखिलेश का
ADVERTISEMENT