UP चुनाव फेज 2 वोटिंग: सहारनपुर की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, जानें पूरे जिले का हाल

अनिल भारद्वाज

• 03:10 AM • 14 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार, 14 फरवरी को वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार, 14 फरवरी को वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इसमें सहारनपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है. सहारनपुर में बेहट, नकुड, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारन और गंगोह विधानसभा सीटें हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि सहारनपुर में कुल 71 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सहारनपुर में कुल 1308 मतदान केंद्र और 2957 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. सहारनपुर में कुल 25 लाख 86 हजार 29 मतदाता हैं, जिनमें 13 लाख 67 हजार 45 पुरुष मतदाता और 12 लाख 18 हजार 8 सो 57 महिला मतदाता हैं.

शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सहारनपुर में 22 जोन और 216 सेक्टर बनाए गए हैं. दो कंपनी पीएसी और नवासी कंपनी अर्धसैनिक बालों के अलावा जिले में 15 सीओ, 983 निरीक्षक, 1200 उपनिरीक्षक, 6500 कॉन्सटेबल और 5299 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 22 जोनल मजिस्ट्रेट और 216 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

गौरतलब है कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में से 38 सीटें बीजेपी को, 15 सीटें समाजवादी पार्टी (एसपी) को और दो सीटें कांग्रेस को मिली थीं. पिछला विधानसभा चुनाव एसपी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था.

UP चुनाव फेज 2 वोटिंग: 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान शुरू, जानें संभल से बिजनौर तक का हाल

    follow whatsapp