शिवपाल को लेकर अखिलेश से CM बोले- आप पास होकर भी साथ नहीं, मिला जवाब-वह आपके भी चाचा हो गए

यूपी तक

• 10:43 AM • 27 May 2022

यूपी की 18वीं विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के पांचवें दिन शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यपाल…

UPTAK
follow google news

यूपी की 18वीं विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के पांचवें दिन शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने कहा, “नेता सदन (सीएम योगी आदित्यनाथ) को कोरोना हुआ और मुझे भी हुआ. मैंने टीका नहीं लगवाया, लेकिन उन्होंने वैक्सीन लगवाया फिर भी उन्हें कोरोना हो गया.”

इस दौरान अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर कहा कि अभी तक वो मेरे चाचा थे लेकिन अब वो नेता सदन के भी चाचा हो गए हैं. गौरतलब है कि अखिलेश के संबोधन से पहले सीएम योगी ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोला था. इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव सिंह को लेकर अखिलेश से इशारों-इशारों में कहा था, “आप पास-पास होकर भी साथ-साथ नहीं हैं, यही आपकी कमी है. हम साथ-साथ हैं और पास-पास भी हैं.”

योगी के स्पीच के बाद अखिलेश एक स्पष्टीकरण लेने की बात कहते हुए खड़े हुए थे. लेकिन स्पष्टीकरण से पहले चाचा वाली बात कहने लगे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चुटकी लेते हुए कहा, “अब चाचा के बारे में स्पष्टीकरण मत पूछ लीजिएगा कि वो किसके हैं.”

सदन में अपने संबोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उन्होंने बीजेपी की वैक्सीन क्यों नहीं लगाने को कहा था. उन्होंने कहा, “हर जगह वैक्सीन लगी, अमेरिका के राष्ट्रपति जी का देख लीजिए, उन्होंने सर्टिफिकेट में तस्वीर नहीं लगवाई. यूरोप में किसी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगी. हमारे पड़ोसी देश रूस, चीन में वहां के राष्ट्राध्यक्षों की वैक्सीन सर्टिफिकेट में तस्वीर नहीं लगी.”

अखिलेश ने आगे कहा कि अगर वैक्सीन सर्टिफिकेट में तस्वीर नहीं लगी होती तो शायद सबसे पहले मैं वैक्सीन लगवा लेता.

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के चीनी मिलों के बकाया का मुद्दा उठाया. अखिलेश यादव ने सरकारी नौकरियों से जुड़ी परीक्षाओं के कथित पेपर लीक मसले पर भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, “कोरोना काल के दौरान जो काम किए उनको नौकरी से निकाल दिया गया. जो डॉक्टर अपनी जान जोखिम में रखकर लोगों का इलाज किए, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.”

‘दीदी, चाचा…’ सबका जिक्र कर सीएम योगी ने अखिलेश को खूब सुनाया, चुन-चुन कर कसे ये तंज

    follow whatsapp