UP Political News: मिशन 2024 के लिए बीजेपी नए साल पर मंथन शुरू करेगी. दो दिवसीय यूपी प्रवास पर सोमवार को लखनऊ पहुंचकर कर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष इसका खाका तैयार करेंगे. इसके लिए बीएल संतोष आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा कर मंथन करेंगे, ऐसी खबर सामने आई है. बीएल संतोष प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चों के अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे.
ADVERTISEMENT
यूपी बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए काम करना शुरू कर दिया है. पार्टी इसकी शुरुआत साल के दूसरे ही दिन से करने जा रही है. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का दो दिवसीय दौरा सोमवार से शुरू होगा. इसमें मैराथन बैठकों का दौर चलेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, यूपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, तीनों सह प्रभारी सुनिल ओझा, सत्या कुमार, संजीव चौरसिया भी मौजूद रहेंगे. पार्टी की ये बैठक मिशन 2024 के लिए रोड मैप तैयार करने की दिशा में पहला कदम होगा.
यूपी को लेकर मैराथन बैठकों का दौर, गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से पहले रणनीति को धार
बीजेपी के संगठन महामंत्री का ये प्रवास पार्टी के मोर्चों और जिला टीम के लिए भी अहम है. इसमें आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा तैयार की जाएगी .पार्टी में मिशन 2024 से पहले किस मोर्चे को कौन सी जिम्मेदाररी मिलेगी उसकी शुरुआती तैयारी सोमवार को ही बैठक में होगी. साथ ही पिछले कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा भी की जाएगी.
पार्टी के सामने नगर निकाय चुनाव के रूप में बड़ा लक्ष्य है. मगर आरक्षण को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद पार्टी के स्टैंड को देखते हुए अभी उसमें समय लगना है. ऐसे में बीजेपी 2024 की फाइनल परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहती है. जनवरी में ही जेपी नड्डा का दौरा होगा है. खास बात ये है कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे. सूत्रों के अनुसार, पार्टी का सबसे ज्यादा जोर हारी हुई सीटों पर है.
हारी हुईं 14 सीटों पर फोकस!
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 80 सीटों के लिए लक्ष्य तय किया है. कई बार अपने भाषणों में भी इस बात को सीएम योगी बोल चुके हैं. 2019 के चुनावों में हारी हुईं यूपी की 14 सीटों को फिर से कैसे जीता जाए, इसके लिए भाजपा योजना तैयार कर रही है. बीएल संतोष के दौरे में इसकी भी रूपरेखा तैयार हो जाएगी. बाद में गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसकी समीक्षा करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 12 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक 2 बजे होगी. शाम 4 बजे मोर्चों के अध्यक्षों और महामंत्रियों की बैठक होगी.
ADVERTISEMENT