UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में आगामी 20 नवंबर को नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. मालूम हो कि यह वोटिंग पहले 13 नवंबर को होनी थी. वहीं उपचुनाव के पहले प्रदेश की सियासी गर्मी काफी बढ़ गई है और सभी पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर सियासी तीर चला रहा हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के नेतृत्व, नीति व नेताओं को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला
सीएम योगी ने अपने भाषण में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को प्रचार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, हर अपराधी सपा का दोस्त होता है. मुख्तार भी इनका शागिर्द था. अतीक भी इनका शागिर्द था, जब भाजपा की सरकार आई तो उन सबका राम नाम सत्य हुआ.
मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग, जिन्हें सपा का संरक्षण प्राप्त था, उनके लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि, सपा कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बना देना चाहती है. शिवबाबा धाम, श्रवणधाम के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया. हमने अयोध्या के साथ यहां भी विकास का ध्यान दिया. पीडीए का असली नाम प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है. जो जितना बड़ा अपराधी होगा, वह इस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा.
ADVERTISEMENT