उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 7 दिसंबर को गोरखपुर में कहा कि जो विपक्ष के लिए असंभव और नामुमकिन था उसे अपने नाम के अनुरूप ‘मोदी है तो मुमकिन है’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव कर दिखाया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल पीएम मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में खाद कारखाने, एम्स और आईसीएमआर के क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया.
खाद कारखाने को लेकर सीएम योगी ने कहा, ”2016 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने गोरखपुर के इसी खाद कारखाने का शिलान्यास किया था, जो आज बनकर तैयार है. जो पहले से 4 गुना ज्यादा क्षमता का है.”
उन्होंने कहा, ”गोरखपुर का फर्टिलाइजर का कारखाना 1990 को बंद हो गया था. तब से लेकर 2014 तक 24 वर्षों तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली.”
इसके अलावा सीएम योगी ने एम्स को लेकर कहा, ”गोरखपुर को लेकर लगातार माना जाता था कि यहां बीमारी है. यहां दिमागी बुखार, मलेरिया आदि विषाणुजनित बीमारियों से मौतें होती थीं. तब 2016 में आदरणीय प्रधानमंत्री ने इसी एम्स का शिलान्यास किया था और आज उद्घाटन भी कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज आप देखेंगे कि यूपी में मेडिकल कॉलेज की श्रृंखला तैयार हो रही है, आज यूपी 59 जनपदों में मेडिकल कॉलेज हैं और अन्य जनपदों में भी मेडिकल कॉलेज बनाने की कार्रवाई चल रही है.
सीएम योगी ने कहा, ”पूर्वी यूपी में पिछले कई दशकों से बीमारी से चलते हर वर्ष हजारों मौतें होती थीं लेकिन पिछली सरकारों ने उनकी स्वास्थ्य की परवाह नहीं की थी. सभी को उनके हाल पर छोड़ दिया था.”
BJP के सारे दिग्गजों को दिख रहा बस उत्तर प्रदेश! दिसंबर में ‘मिशन यूपी’ पर पीएम मोदी
ADVERTISEMENT