उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) शुक्रवार को फिरोजाबाद के कोटकी गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने एक जन चौपाल को संबोधित किया. उन्होंने मंच से प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या को स्वीकारा और कहा कि अन्ना जानवर खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
साथ ही उन्होंने कहा कि अन्ना जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं तो इसमें गलती उन लोगों की भी है जो गाय का दूध पी लेते हैं और जब वह गाय दूध देना बंद कर देती है तो उसको सड़कों पर छोड़ देते हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि गांव में जो आवारा पशु घूम रहे हैं, उनको भी मैंने देखा है, उससे किसान परेशान हैं, ये बात मुझे पता है. लेकिन यह आवारा पशु को सही जगह पहुंचाने के लिए आप लोगों को हमारी मदद करनी होगी, जो कोई भी आवारा पशु आपको दिखे. आप उसे गोशाला में छोड़ कर आएं, जिससे सभी आवारा पशु गोशाला में पहुंच जाएंगे और परेशानी नहीं होगी. अगर गोशाला में जगह नहीं है तो हम और जगह की व्यवस्था करेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार होता था, सरकार में आना उनका मकसद भ्रष्टाचार करना और अपराधियों की मदद करना. पहले जो सरकार होती थी अपराधियों को पुलिस से डरना पड़ता था लेकिन अब अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं या जेल जा रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि पहले आप लोगों को नौकरी लगाने के लिए पैसा देना पड़ता था. अब उत्तर प्रदेश की सरकार में नौकरी के लिए कोई रुपया नहीं देना पड़ता है. अगर कोई भी आप से रुपया मांगे तो आप तुरंत शिकायत करें. भ्रष्टाचार करने वाले को निलंबित करेंगे, बर्खास्त करेंगे. उसके साथ-साथ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजने का काम भी करेंगे.
केशव मौर्य बोले- ‘अखिलेश-डिंपल चालीसा पढ़ते हैं शिवपाल, ताकि सपा में जगह मिल जाए’
ADVERTISEMENT