क्या AAP और SP के बीच होगा गठबंधन? अखिलेश से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कही ये बात

कुमार अभिषेक

• 09:01 AM • 24 Nov 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह यूपी तक…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह यूपी तक से बातचीत में समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन को लेकर एक बड़ी बात कही है.

यह भी पढ़ें...

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने बुधवार को कहा,

“आज बातचीत की शुरुआत हुई है और उत्तर प्रदेश से आदित्यनाथ जी के कुशासन को हटाना हमारी प्राथमिकता है. एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव जी तमाम दलों से बातचीत कर रहे हैं, उस दिशा में यह बढ़ता हुआ कदम है.”

संजय सिंह, राज्यसभा सांसद

‘आप’ भी क्या उस बड़े गठबंधन का हिस्सा होगी, जिसे अखिलेश यादव बना रहे हैं? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा, “देखिए इस दिशा में जब कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा तो जरूर बताऊंगा. मैं यह कह सकता हूं कि आज उस दिशा में बातचीत शुरू हुई है.”

एसपी अध्यक्ष के साथ कौनसे कॉमन एजेंडे पर बात हुई? इस सवाल के जवाव में ‘आप’ नेता ने कहा,

“जैसे 300 यूनिट बिजली फ्री देने का मामला है, उसपर अखिलेश जी की सहमति थी. किसानों और नौजवानों के कुछ मुद्दे हैं. माताओं-बहनों की सुरक्षा से जुड़े कुछ मुद्दे हैं. तो ऐसे तमाम मुद्दे हैं, जिनको लेकर उनसे बातचीत हुई.”

संजय सिंह, ‘आप’ यूपी प्रभारी

संजय सिंह ने कहा कि आज बातचीत की शुरुआत हुई है और जल्द ही गठबंधन को लेकर फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हटाना और यूपी के आम आदमी को कैसे राहत मिले ये सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए.

सीट बंटवारे को लेकर संजय सिंह ने कहा, “आज सीटों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. अभी तो खाली एक सार्थक शुरुआत हुई है बातचीत की.”

जब मुलायम, अखिलेश के सामने ही ‘BJP के नेता’ वाली बात बोल गए कवि कुमार विश्वास

    follow whatsapp