उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 30 दिसंबर को एक ट्वीट किया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने लिखा है, ”जब यूपी और देश भुखमरी, बेरोजगारी, बेकारी, महंगाई और बदइंतजामी के दौर से गुजर रहा है तब बीजेपी के नेता एबीसीडी और अक्षरों को जोड़कर बचकाने और अपरिपक्व शब्द बनाने में लगे हैं. इन बातों से न तो लोगों का पेट भरता है न घर चलता है. बाइस में जनता इनका क्ष त्र ज्ञ कर देगी.”
एसपी चीफ के इस ट्वीट को केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह पर पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल शाह लगातार उत्तर प्रदेश में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान अलग-अलग ‘फुल फॉर्म’ बताकर एसपी पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच अखिलेश ने भी शाह को उनको अंदाज में जवाब दिया है.
अखिलेश और शाह के बीच इस तरह दिखा वार-पलटवार
28 दिसंबर को शाह ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ABCD का जिक्र कर एसपी को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था, ”समाजवादी पार्टी की A, B, C, D ही उल्टी है. इनके A का मतलब है- अपराध और आतंक. B का मतलब है- भाई-भतीजावाद. C का मतलब है- करप्शन. D का मतलब है- दंगा.”
इसके बाद अखिलेश ने कहा था, ”हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, आगरा कांड जैसे अन्य कांडों की वजह से अब तो बीजेपी के समर्थक भी बीजेपी के खिलाफ खड़े होकर कह रहे हैं ABCD… मतलब : A = अब, B = भाजपा, C = छोड़, D = दी.”
वहीं, अमित शाह ने 26 दिसंबर को कहा था, “एसपी सरकार में उत्तर प्रदेश में तीन P अर्थात् परिवारवाद, पक्षपात और पलायन का बोलबाला था.”
इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था, ”बीजेपी के शासनकाल में 3P हैं, पाखंड, प्रताड़ना और प्राणघातक.”
UP चुनाव: अमित शाह बोले- ‘BJP का कार्यकर्ता विजय तब ही मनाएगा, जब हम 300 पार कर लेंगे’
ADVERTISEMENT