उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 9 दिसंबर को सीतापुर के महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना भी साधा.
ADVERTISEMENT
मौर्य ने अपने संबोधन में कहा, ”जो किसान आंदोलन अभी तक चल रहा था, आज वह किसान आंदोलन समाप्त हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने उस आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है.”
इसके आगे उन्होंने कहा, ”किसान हमारे लिए केवल किसान नहीं है, वो अन्नदाता है. ये एसपी, बीएसपी, कांग्रेस वाले जन्मजात-पैदाइशी किसान विरोधी, गरीब विरोधी रहे हैं. ये विकास के सपने तो दिखाते हैं, लेकिन विकास नहीं करते. ये गरीबी मुक्ति का नारा लगाते हैं, लेकिन गरीबी से मुक्ति का काम नहीं करते.”
बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान संगठनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने एक साल से ज्यादा समय से जारी प्रदर्शन को (तीन विवादास्पद कृषि कानूनों की संसद से वापसी के बाद) गुरुवार को स्थगित करने का फैसला किया. एसकेएम ने घोषणा की कि किसान 11 दिसंबर को दिल्ली की सीमाओं वाले विरोध स्थलों से घर लौट जाएंगे.
हालांकि, किसान नेताओं ने यह भी कहा कि वे 15 जनवरी को यह देखने के लिए फिर बैठक करेंगे कि क्या सरकार ने उनकी मांगों को पूरा किया है. एसकेएम को केंद्र सरकार द्वारा हस्ताक्षरित लेटर मिलने के बाद यह घोषणा हुई है. लेटर में किसानों के खिलाफ मामलों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर एक समिति बनाने सहित उनकी लंबित मांगों पर विचार करने के लिए सहमति व्यक्त की गई है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
किसान संतुष्ट होकर घर लौट रहे, BJP की स्थिति में आएगा सुधार: संजीव बालियान
ADVERTISEMENT