UP चुनाव: ‘चौथे चरण में ही SP गठबंधन की सरकार हुई साकार’, अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा

यूपी तक

• 05:58 AM • 24 Feb 2022

यूपी विधानसभा चुनावों में चौथे चरण का मतदान समाप्त होते ही अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. अखिलेश ने दावा किया है कि चौथे…

UPTAK
follow google news

यूपी विधानसभा चुनावों में चौथे चरण का मतदान समाप्त होते ही अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. अखिलेश ने दावा किया है कि चौथे चरण में यूपी की जनता ने समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार को साकार कर दिया है. एसपी सुप्रीमो ने कहा कि अगले तीन चरणों में भी जनता उनके गठबंधन को और सशक्त बनाने के लिए उत्साहित है.

यह भी पढ़ें...

आपक बता दें कि बुधवार, 23 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनावों में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. बुधवार को रात 11:30 बजे के अपडेट के मुताबिक वोटर टर्नआउट ऐप पर 61.52 फीसदी वोटिंग दिखाया जा रहा था. चारों चरणों में मिलाकर अबतक 231 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है.

यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटों पर बहुमत का आंकड़ा 202 सीटों का है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बीच गुरुवार को ट्वीट कर कहा है, “चौथे चरण में ही सपा-गठबंधन की सरकार को साकार करनेवाली उप्र की जागरूक जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद! अगले तीन चरणों में सपा-गठबंधन सरकार को और भी सशक्त बनाने के लिए जनता वोट डालने के लिए जिस तरह उत्साहित है, वैसा उत्साह अब से पहले कभी नहीं देखा गया है. सबको शुक्रिया!”

वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक पीलीभीत में 67.59 फीसदी, लखीमपुर खीरी में 66.32 फीसदी, सीतापुर में 62.66 फीसदी, हरदोई में 58.99 फीसदी, उन्नाव में 57.73 फीसदी, लखनऊ में 60.05 फीसदी, रायबरेली में 61.90 फीसदी, बांदा में 60.36 फीसदी और फतेहपुर में 60.07 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

2017 की बात करें तो इस चरण की सीटों पर 62.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनावों में 60.03 फीसदी वोटिंग हुई थी.

चौथे चरण सहित अबतक 231 सीटों के लिए हुआ मतदान, एक्सपर्ट्स से समझिए वोटिंग के मायने

    follow whatsapp