UP चुनाव: अखिलेश ने दिया BJP को झटका! पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा SP में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक झटका दिया है. दरअसल,…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक झटका दिया है. दरअसल, बाराबंकी सदर सीट से 3 बार विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रहे संग्राम सिंह वर्मा अपने भाई समेत पूरे कुनबे के साथ बीजेपी छोड़कर एसपी में शामिल हो गए हैं. संग्राम सिंह वर्मा ने बीजेपी पर पिछड़ों, ओबीसी पर जुल्म और ज्यादती का आरोप भी लगाया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि संग्राम सिंह वर्मा बीजेपी और बीएसपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे यूपी सरकार में कृषि राज्य मंत्री और रेशम उद्योग मंत्री रहे हैं. संग्राम सिंह तीन बार बाराबंकी सदर सीट से विधायक भी चुने गए हैं और जिले में कुर्मियों के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. ऐसी खबर है कि संग्राम सिंह अपनी बेटी रश्मि सिंह के लिए बीजेपी से टिकट मांग रहे थे और टिकट न मिलने से वह नाराज बताए जा रहे थे.

वहीं, समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि एसपी की नीतियों के प्रति आस्था जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजेश यादव राजू, हाफिज भारती, दिनेश वैश्य समेत कई कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे.

‘गर्मी उतर जाएगी’: CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब आया अखिलेश का जवाब, जानें क्या बोले

    follow whatsapp