यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के खेमे से बड़ी खबर आ रही है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती और पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा के लिए यह जानकारी सामने आई है कि वे यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्रा ने खुद इस बात का ऐलान किया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “कई प्रदेशों में चुनाव हो रहा हैं, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव हो रहा हैं. बहन मायावती जी चुनाव लड़वाने का काम कर रही हैं. मायावती जी ने हम लोगों को जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उनको लेकर इन सारे चुनाव वाले राज्यों में जाने का काम हम लोग कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, मैं (सतीश मिश्रा) अभी राज्यसभा का सदस्य हूं. इसलिए मैं भी चुनाव नही लड़ रहा हूं.”
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सतीश मिश्रा ने कहा, “अगर समाजवादी पार्टी (एसपी) के पास 400 उम्मीदवार नहीं होंगे तो वे 400 सीटें कैसे जीतेंगे? न तो एसपी सत्ता में आएगी और न ही भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश में बीएसपी सरकार बनाने जा रही है.”
(न्यूज एजेंसी भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)
मायावती का एसपी पर निशाना, कहा- ’10 मार्च को हवा-हवाई होने वाला है 400 सीट जीतने का सपना’
ADVERTISEMENT