उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा को लेकर इस समय सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर प्रमुख विपक्षी दलों तक का पश्चिमी यूपी पर खास फोकस है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव पश्चिमी यूपी से शुरू होकर पूर्वांचल की ओर जाएगा. इसी कड़ी में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी ने बुलंदशहर में एक चुनावी प्रेस वार्ता की. इस दौरान अखिलेश और जयंत ने प्रमुख तौर पर सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार किया.
ADVERTISEMENT
आरएलडी के मुखिया ने अपने संबोधन में कहा,
“जो एकता हमारे बीच बनी है, जो किसान-मजदूर और सभी जातियों के लोग एक साथ आए हैं और खास तौर पर नौजवान…इस बार बीजेपी की बौखलाहट सामने आ गई है. योगी जी ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो इस पद पर विराजमान किसी के मुंह से हमने अब तक नहीं सुनी. लगता है इस क्षेत्र के मिजाज को योगी जी समझ नहीं पाए हैं, जितना वह हमें धमकाएंगे, उतना ही हम एक होंगे.”
जयंत चौधरी
जयंत चौधरी ने आगे कहा, “मनरेगा जैसी योजना, जिसने कोविड के दौर में गरीबों की सहायता की उसका बजट 34% कम कर दिया गया. निर्मला जी का बजट भाषण शायद वो कम, पीएमओ ज्यादा लिखता है.”
उन्होंने आगे कहा, “किसान को सम्मान मिले, उनका बकाया सही समय पर मिले और कानून व्यवस्था सख्त हो इस पर हमारा ध्यान रहेगा. सरकार आने के बाद हम सबसे पहले महिला सुरक्षा पर कार्रवाई करेंगे.”
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “बुलंदशहर की घटना आज पूरे प्रदेश को चिंतित कर रही है. सरकार कहती है जो भी बेटी 12 बजे के बाद भी घूमना चाहे तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी. आपके जिले में जो घटना हुई है, वो हाथरस की घटना की याद दिला रही है.”
अखिलेश यादव ने कहा, “इधर मुख्यमंत्री जी की जो भाषा बदली है, पता नहीं वह भाषा क्यों बदल रहे हैं. मुझे लगता है कि यहां के लोगों ने जो हवा चलाई है, बीजेपी और और मुख्यमंत्री जी को समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहा जाए. वो हमारे मुख्यमंत्री हैं, वो कोई कम्प्रेसर थोड़े ही हैं, जो हमें ठंडा कर देंगे. जो लोग गर्मी की बात कर रहे हैं, हम उन्हें भरोसा दिलाना चाहते हैं कि गठबंधन की सरकार बनेगी तो भर्ती खोली जाएगी. गर्मी नहीं भर्ती.”
खुद के नोएडा जाने के सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, “एक अंधविश्वास है (कि जो मुख्यमंत्री नोएडा जाते हैं, वे चुनाव हार जाते हैं), लेकिन एक धारणा यह भी है कि जो नोएडा जाता है, उसकी भी सरकार बनती है. मैंने 2011 में अपनी साईकिल की यात्रा वहीं से शुरू की थी और सरकार बनाई थी. इस बार भी मैं नोएडा इसलिए जा रहा हूं, क्योंकि आने वाले समय में सरकार बनानी है.”
अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, “जब योगी जी खुद ही स्मार्ट फोन नहीं चला पाते हैं, तो उन्होंने कितने ही स्मार्ट फोन दिए होंगे? वो किसी और से ट्वीट करवाते हैं और पढ़वाते हैं. मुख्यमंत्री जी दिल्ली से कैंची मंगाते हैं और खुद ही फीता ले कर खड़े हो जाते हैं. वह जिस हेलीकॉप्टर में बैठते हैं, जिस गाड़ी से चलते हैं वह सब समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान ली गई हैं.”
इसके अलावा अखिलेश यादव ने ये भी कहा,
-
“गुजरात मॉडल झूठ का मॉडल है.”
-
“डायल-100 का इन्होंने कबाड़ा कर दिया.”
-
“यह जाने वाले हैं और नई सरकार आने वाली है.”
-
“किसानों को किसी भी फसल की कीमत सरकार नहीं दे पाई.”
-
“इस बार यूथ अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे.”
-
“बजट से गरीबों को महसूस ही नहीं हो रहा है कि कोई बजट आया है.”
‘गर्मी उतर जाएगी’: CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब आया अखिलेश का जवाब, जानें क्या बोले
ADVERTISEMENT