उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर तमाम विपक्षी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रखी है. इसी कड़ी में मंगलवार, 22 फरवरी को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र कर दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 325 सीटें जीतेगी.
ADVERTISEMENT
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा,
“मेरा सौभाग्य है कि पांचवे चरण का प्रचार मैं अयोध्या जनपद से प्रारंभ कर रहा हूं. देश और दुनिया के अंदर भगवान श्री राम की जन्मभूमि के लिए विख्यात, सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं और सरयू मइया को भी मिल्कीपुर से प्रणाम करता हूं.”
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा, “याद करिए पांच साल पहले जब मैं आया था, हमने कहा था राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. आज अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम प्रारंभ हो गया है कि नहीं हो गया है? क्या ये काम एसपी, बीएसपी और कांग्रेस करा सकती थी? एसपी के समय रामभक्तों पर गोलियां चली थीं और सैकड़ों रामभक्त मारे गए थे.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “2017 से पहले यूपी में बिजली की जाति और मजहब होता था. ईद और मोहर्रम होता था तो बिजली आती थी, होली-दीपावली में बिजली गायब रहती थी. ये सच है न. आज तो बजिली 24 घंटे हैं न.”
सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा, “जब हम अयोध्या की पांचों सीटें जीतेंगे, तो उत्तर प्रदेश में 325 सीटों का समर्थन बीजेपी को प्राप्त होगा. 325 सीट का मतलब एक मजबूत और दमदार सरकार होगी. आप मजबूत और दमदार सरकार चाहते हैं या समाजवादी पार्टी की दुमदार और मजबूर सरकार?”
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा,
-
“राम राज्य की स्थापना के लिए बीजेपी की डबल इंजन की सरकार काम कर रही है.”
-
“सपा का हाथ आतंकियों के साथ.”
-
“एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुल्डोजर का स्टीयरिंग, दोनों एक साथ चलते हैं. इसी से समाजवादी पार्टी को परेशानी है.”
योगी बोले, ‘आजमगढ़ के आतंकी का अब्बा SP का प्रचारक, इसीलिए मैं कहता था अब्बाजान’
ADVERTISEMENT