उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने सोमवार को ‘यूपी में का बा’ गाने को अपने अंदाज में गाकर जारी किया. बता दें कि रागिनी नायक ने इस गाने के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक की ओर से गाए गए ‘यूपी में का बा’ गाने के बोल कुछ प्रकार हैं, “योगी की सरकार बा, डबल इंजन की गुहार बा…2 करोड़ बेरोजगार बा और महंगाई की मार बा…80 और 20 की चुनावी ललकार बा, तो महाराज जी अयोध्या से गोरखपुर तो वापस भागे क्यों सरकार बा…” पूरा गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
इस गाने को जारी करते वक्त कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा,
“चुनावी बिगुल बज चुका है और बीजेपी के नेताओं ने यूपी में झूठ का बाजार सजा दिया है. मैं कोविड पोजिटिव् हूं, लेकिन रुका नहीं गया. असलियत और सच्चाई का आइना इन्हें जल्द-से जल्द दिखाना जरूरी है. ये भाजपाई नेता कह रहे हैं कि यूपी में सब बा…जो कभू न रहिल वो अब बा.”
रागिनी नायक
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गोरखपुर से सांसद रवि किशन के ‘यूपी में सब बा’ गाने के पलटवार में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा’ गाने के 2 पार्ट रिलीज कर चुकी हैं.
खेती के पूंजी जर गइले, गन्ना सब सढ़वा चर गइले- नेहा का ‘UP में का बा पार्ट-2’ सुना क्या?
ADVERTISEMENT