पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) के लिए प्रचार करेंगी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उस राज्य में चुनाव नहीं लड़ेगी. एसपी के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने मंगलवार को यह बात कही.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश से सोमवार को लौटे नंदा ने इस मुद्दे पर बनर्जी के साथ उनके आवास पर एक घंटे तक बैठक की.
नंदा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,
“तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी. ममता बनर्जी लखनऊ और वाराणसी में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ डिजिटल माध्यम से प्रचार करेंगी. वह आठ फरवरी को लखनऊ में होंगी और एक डिजिटल प्रचार कार्यक्रम में शामिल होंगी. वह फिर अखिलेश जी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगी.”
अखिलेश यादव
नंदा ने कहा कि ममता बनर्जी फरवरी के अंत में वाराणसी का भी दौरा करेंगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है. नंदा ने कहा, ‘वह (बनर्जी) एक डिजिटल बैठक के लिए वाराणसी जाएंगी.’ उन्होंने कहा कि कोविड रोधी प्रतिबंधों के कारण चुनाव प्रचार अधिकांशत: डिजिटल रूप से किया जा रहा है.
एसपी के उपाध्यक्ष ने कहा, “ममता बनर्जी एक मजबूत नेता हैं और जिस तरह से उन्होंने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उसे हराया, वह पूरे विपक्ष के लिए एक सबक है. उनकी लड़ाई अभूतपूर्व थी. पूरे देश ने उस लड़ाई को देखा जो उन्होंने बीजेपी के खिलाफ लड़ी थी.”
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने पूछा कि ‘क्या एसपी ने तृणमूल कांग्रेस की विधानसभा चुनाव जीत के बाद राज्य में हिंसा का समर्थन किया था.’
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में लौटेगी और हम जानना चाहेंगे कि क्या समाजवादी पार्टी चुनाव के बाद बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई हिंसा का समर्थन करती है? यदि नहीं, तो उसे इसकी निंदा करनी चाहिए.’
आपको बता दें कि पूर्ववर्ती वाम मोर्चा शासन के दौरान पश्चिम बंगाल में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मत्स्य मंत्रियों में से शामिल नंदा ने 2010 में अपनी पश्चिम बंगाल सोशलिस्ट पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया था.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीट के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक मतदान होगा.
UP इलेक्शन 2022: चुनाव आयोग ने कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर एसपी को जारी किया नोटिस
ADVERTISEMENT